*आंधी- तूफ़ान में जान गँवाने वाले परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी – गहलोत *
* गहलोत ने पायलट के पत्र पर त्वरित कार्रवाई की
बिहार न्यूज़ लाइव / जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान में आंधी-तूफान से जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आर्थिक सहायता देने की ।
गहलोत ने बताया कि लोगों के हुए नुकसान का सर्वे भी कराया जा रहा है।
राजस्थान में बीते कई दिनों से आंधी-तूफान ने तबाही मचा रखी है। टोंक में आंधी से करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। ज्ञातव्य हो कि मृतकों लेकर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से मुआवजा देने की मांग की थी।
पायलट ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन और सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल को पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की थी।
शनिवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। पीड़ितों की नियमानुसारहर संभव मदद की जाएगी।
गहलोत ने आंधी तूफान में जान गवानें वाले मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की ओर मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की ।