जयपुर: मुख्यमंत्री गहलोत मेरे दोस्त नहीं… मैं उनका सहयोगी, हमारे बीच वैचारिक मतभेद- जोशी….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

* मैं गहलोत का फॉलोअर हुआ करता तब मैंने राजनीति की सफर किया

बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क:  जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे दोस्त नहीं हैं और ना ही मैं उनका फॉलोअर हूं। मैं सिर्फ उनका कॉलोबरेटर (सहयोगी) हूं। ये बातें कांग्रेस विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहीं।

- Sponsored Ads-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार और सोमवार को जोधपुर दौरे पर थे। सोमवार की शाम एक होटल में मीडिया के सवाल पर सीपी जोशी ने ये सवाल किया।

 

विस अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पहले में मुख्यमंत्री गहलोत का फॉलोअर हुआ करता था, तब मैंने राजनीति के सफर की शुरुआत की थी। अब मैं उनका सहयोगी हूं, दोस्त नहीं हूं और ना ही फॉलोअर हूं। हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं।

 

जोशी ने कहा कि एक फॉलोअर, कॉलोबरेटर और एक पार्टनर होता है। फॉलोअर और कॉलोबरेटर में अंतर होता है। फॉलोअर आंख बंद कर अपने नेता की बात को फॉलो करता है, जबकि कॉलोबरेटर सोच-समझ कर अपनी बात रखकर फॉलो करता है। मैं अपनी स्पेस क्रिएट कर फिर इनको लीडरशिप देता हूं, इसलिए मैं दोस्त नहीं, कॉलोबरेटर हूं।

 

जोशी ने कहा कि मुझे सरकार में जो पद दिया, काम करने का मौका दिया, उससे मेरी एक स्टेज बनी है। गहलोत के कार्यकाल में मेरी स्थिति विधानसभा अध्यक्ष की है। मैं अपनी स्पेस कॉलोबरेटर के जैसी कर रहा हूं न कि फॉलोअर की तरह।

 

इसके अलावा जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार में हुए विकास कार्यों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि गहलोत सिर्फ विधायक नहीं हैं, वे देश की क्राउनिंग पर्सनैलिटी हैं। यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए ऑफर किया था। हम दोनों के काम करने का अपना तरीका है, इसलिए हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article