*मंदिर के ही प्रांगण में तीन दिन पूर्व 25 फीट ऊंची बल्ली रोपी गई
*रामानुज संप्रदाय की परम्परा के अनुसार धार्मिक त्योहार मनाया
*काली व मुल्तानी मिट्टी के साथ-साथ दाना मैथी पाउडर का लेप
बिहार न्यूज़ लाईव डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)। नगर के प्रमुख मंदिर जो कि रामानुज संप्रदाय की परम्परा के अनुसार धार्मिक त्योहारों को प्रति वर्ष मनाया जाता है । शुक्रवार को नया मंदिर व पुराने मंदिर में लट्ठ महोत्सव मनाया गया ।
बताया जाता है कि जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंदिर में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित नंद महोत्सव के तहत दाही हांडी व लट्ठ उत्सव होता है ।मंदिर के ही प्रांगण में तीन दिन पूर्व 25 फीट ऊंची भारी भरकम बल्ली रोपी गई है। इस बल्ली पर तीन दिनों तक काली व मुल्तानी मिट्टी के साथ-साथ दाना मैथी पाउडर का लेप किया जाता हैं। मिली जानकारी के अनुसार रोपी गई बल्ली पर कई किलो काली, मुल्तानी मिट्टी व मैथी पाउडर का लेप कर बल्ली के टॉप पर लाल झंडी लगाई गई
इसी लाल झंड़ी को उतारने के लिए युवकों के बीच मुकाबला हुआ । नये व पुराने मंदिर में यह मुक़ाबला हुआ ।पुराने मंदिर में हुआ कार्यक्रम में प्रतियोगी दक्ष शर्मा, हैपी मिश्रा,सुदर्शन शर्मा,रोनक शर्मा आदि ने भाग लिया । जिसमें फहराई गई पताका उतारने का सौभाग्य हैप्पी मिश्रा मिला जो विजय रहा ।