जयपुर: गहलोत ने कराई मंत्री मोहम्मद और विधायक रूपाराम की दोस्ती….

Rakesh Gupta

 

 

*हेलिकॉप्टर में मिलवाया हाथ
* दोनों के बीच के मनमुटाव को गहलोत ने खत्म करा

*विधानसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को जिताने का प्रयास

बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पार्टी नेताओं का एकजुट होना जरूरी होता है। ऐसे में सभी प्रयास किया जा सकता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर दौरे के दौरान कांग्रेस के दो नेताओं की दोस्ती कराकर एकता का संदेश दिया है। ये दोनों नेता है एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री साले मोहम्मद और जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल है ।

बताया जाता है कि इन दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को मुख्यमंत्री गहलोत ने रामदेवरा प्रवास के दौरान हेलिकॉप्टर में साथ बैठाकर सुलझा दिया। उन्होंने अपने सामने दोनों नेताओं के हाथ भी मिलवाए और पुराने गिले शिकवे भूलकर नए सिरे से आगे बढ़ने की बात कही है ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से कांग्रेस सरकार में मंत्री साले मोहम्मद और जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल के बीच मनमुटाव चल रहा था। कई बार दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बयान भी दिए थे। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों नेताओं के बीच सुलह करा दी है। जिसके बाद दोनों नेताओं ने गहलोत को विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को जिताने के लिए जी जान से प्रयास करेंगे। पुराना बातों को भुलाकर नए सिरे से पार्टी के हित में काम करेंगे।

 

 

Share This Article