*कंट्रोल रूम बनाएँ गये
*महिलाओ ने पीले चावल बांटे
*केंद्रीय मंत्री ने संभाला मोर्चा
बिहार न्यूज़ लाईव जोधपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के अन्य नेता रावण का चबूतरा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 तारीख को प्रस्तावित सभा की तैयारी की समीक्षा करते हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूबर को जोधपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा आक्रामक रूप से तैयारी में जुटी हुई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को एक बार फिर जोधपुर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे रावण का चबूतरा मैदान में सभा स्थल के लिए रवाना हुए।
सभा स्थल में किया जा रहे कार्यों की उन्होंने समीक्षा की। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायती दी कि पश्चिमी राजस्थान के लिए यह सबसे सबसे बड़ा मौका है जिसमें भाजपा को पूरी ताकत लगानी है।
ज्ञातव्य यह है कि आचार संहिता 10 अक्टूबर से पहले कभी भी लगाई जा सकती है। ऐसे में मोदी यदि अभी शिलान्यास और लोकार्पण नहीं करते तो आचार संहिता के कारण मामला अटक सकता था।
यहां पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और महिला आरक्षण को लागू करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जोधपुर आ रहे हैं। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं और खास तौर पर महिलाओं में काफी उत्साह है।
एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और एम्स में नए बिल्डिंग के साथ ही रेलवे की कई सौगात भी पीएम मोदी देंगे।
*कंट्रोल रूम बनाया
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में आमजन को निमंत्रण देने के लिये 12वीं रोड़ स्थित मण्डल कार्यालय पर जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार कॉल सेन्टर स्थापित किया गया।
इसी प्रकार भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा भीतरी शहर में आमजन को पीले चावल बांटकर सभा में आने का निमंत्रण दिया गया। संगठन स्तर पर मण्डलवार बैठकें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ली गई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जनसभा में भाग लेने के का आह्वान किया जा रहा है।
*पहले 2 बार आगे हुई मोदी आगमन की तारीख
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के लिए पहले भी अगस्त और सितंबर में तैयारियां की गई। तब भी विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मोदी आने वाले थे। लेकिन अंतिम समय में यह कार्यक्रम फाइनल नहीं हुए। अब आचार संहिता लगना किनारे पर है, इसीलिए पीएम मोदी की चुनावी सभा से पहले विकास कार्यों की सभा करवाई जा रही है।