बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: के छपरा सदर: ग्रामीण परिवेश में भी होनहार नौजवान की कमी नहीं है। सिर्फ जुनून होनी चाहिए उड़ान भरने की उक्त कहानी को चरितार्थ किए है जिले के मढ़ौरा प्रखण्ड के मोथहां गांव निवासी शशिभूषण सिंह । उन्होंने पहले ही प्रयास में बी पी एस सी की परीक्षा पास कर सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर सफलता हासिल की। उन्होंने सारण जिला समेत अपने गांव का नाम रोशन किया । स्व कौशल किशोर सिंह के पुत्र शशिभूषण ने बी.टेक के बाद लॉ की डिग्री हासिल की । शशिभूषण ने मैट्रिक तक की शिक्षा गांव के ही नरहरपुर हाई स्कूल से प्राप्त की। इंटर करने के लिए पटना के कालेज ऑक कामर्स चले गए।इंजीनियर बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने कोलकाता से बी. टेक की डिग्री हासिल की।
श्री सिंह ने बताया कि एडीजे के पद पर धारक उनके बहनोई संजय कुमार मिश्र ने उन्हें विधि सेवा में जाने को प्रेरित किया। उनकी प्रेरणा पर उन्होंने आरपीएस कालेज पटना से एलएलबी किया। सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर सफलता के पीछे उन्होंने कड़ी मेहनत और लगातार अध्ययन को प्रमुख सूत्र बताया।उनके बड़े भाई मनीभूषण और छोटे भाई ब्रजभूषणु दोनों ही चार्टर एकाउंटेण्ट हैं और वर्तमान में दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। शिभूषण की सफलता की सूचना आते ही गांव समेत पूरे इलाके में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बधाई देने वालों में सीए मणीभूषण कुमार, सीए ब्रजभूषण कुमार, आयकर अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी, शिवम, ददन सिंह, भोला सिंह, सवलिया सिंह, जयप्रकाश महतो, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र, हाई कोर्ट एडवोकेट धनंजय कुमार मिश्र, आनंद कुमार मिश्र, सुनील कुमार, पंकज कुमार तिवारी, रितिक, रिषभ, जदयू के कार्यालय प्रभारी ब्रजेश कुमार, कृष्णा सोनी, रत्नेश सिंह आदि प्रमुख हैं।