बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर रेंज पुलिस आईजी लता मनोज कुमार ने गुरुवार को पुष्कर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर जवानों ने आईजी को सलामी दी। आईजी अजमेर रेंज लता मनोज ने पूर्व में दर्ज मामलों की स्थिति और नए साल पर की जाने वाली पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।
आईजी ने बताया कि पुष्कर पुलिस को बेहतर गश्त करने के लिए चार पहिया 112 व्हीकल उपलब्ध कराया गया है। दरअसल, आईजी अजमेर रेंज लता मनोज गुरुवार दोपहर अपने सालाना निरीक्षण के तहत पुष्कर पहुंची थी। जहां उन्होंने पुष्कर थाने द्वारा दर्ज किया जा रहे हैं रिकॉर्ड की जांच की। वहीं, लंबित प्रकरणों में जांच की स्थिति के संबंध में थाने में तैनात विभिन्न आरओ से चर्चा की।
आईजी ने क्षेत्र में महिला अपराधों और उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा करने के लिए महिला सखी के साथ भी बैठक की ।
आईजी लता मनोज ने बताया कि पुष्कर धार्मिक व पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। ऐसे में नए साल को लेकर गश्त और यातायात की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप देने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान सीओ ग्रामीण मनीष बडगुर्जर, थाना प्रभारी राकेश यादव, सहित पुष्कर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा है ।
Comments are closed.