सीवान के अंकित ने यूपीएससी के भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा मे किया देश मे टॉप,पेशे से पत्रकार है अंकित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सीवान:बिहार के सीवान जिले के पचलखी गांव के रहने वाले अंकित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में सफल हुए अंकित पेशे से पत्रकार हैं और उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पढ़ाई की है।

 

अंकित की इस सफलता पर न केवल उनके माता-पिता अंजनी वर्मा और अतुल कुमार प्रसन्न हैं, बल्कि पूरे सीवान में खुशी की लहर है और अंकित के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। टॉपर अंकित कुमार को इस परीक्षा में कुल 100 अंकों में से 76 अंक प्राप्त हुए हैं।

- Sponsored Ads-

 

बिहार के अंकित ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में किया टॉप, कुल 100 अंकों में से हासिल किये 76 अंकआईआईएमसी से पत्रकारिता की शिक्षा पूरी करने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से करियर की शुरूआत करने वाले अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पत्नी रितिका और भाई अखिल को देते हुए कहा, “निश्चित रूप से यह मेरे लिए खुशी का पल है। मेहनत से कई गई पढ़ाई के बाद मुझे भारतीय सूचना सेवा के माध्यम से देश सेवा का मौका मिला है। इस कारण से यह मेरे लिए अविस्मरणीय पल है। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के बाद मेरा इंटरव्यू अच्छा रहा था। इस कारण से मुझे उम्मीद थी कि भारतीय सूचना सेवा की इस प्रतियोगिता में मुझे सफलता मिलेगी लेकिन मैं टॉप करूंगा, ऐसा सोचा नहीं था। परीक्षा परिणाम आने के बाद जब मुझे पता चला कि मैंने टॉप किया है तो परिणान की खुशी दोगुनी हो गई।”

 

अंकित ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बिहार के सीवान से पूरी की है। उन्होंने हाईस्कूल पचलखी से मैट्रिक किया है और सीवान के डीएवी कॉलेज से इंटरमीडियट की परीक्षा पास की है। उसके बाद उनका चयन भारतीय जनसंचार संस्थान के लिए हुआ, जहां से उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी। भारतीय सूचना सेवा की इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद अह अंकित का पदस्थापन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाली विभिन्न इकाइयों में होगा।

- Sponsored Ads-

Share This Article