🔴 जयंती समारोह में उठी सीमरी बख्तियारपुर से बिहारीगंज रेलवे लाइन की मांग।
🔴 भूतपूर्व रेलमंत्री के जयंती पर की गई पुष्पांजलि अर्पित।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के सूदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र में 2 फरवरी 2024 शुक्रवार को सुबह के 10 बजे भूतपूर्व रेलमंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र की 101वें जयंती समारोह आयोजित की गई।
मालूम हो कि जयंती समारोह खाड़ा में भाजपा के वर्तमान शक्ति केंद्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर के निज आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। इस सर्वदलीय जयंती समारोह में खाड़ा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन मिश्र उर्फ जवाहर मिश्र,भाजपा के आलमनगर विधानसभा के आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा,भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह भाजपा पंचायती राज के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,पंडित मोहनानंद झा,पंडित उपेन्द्र झा सहित दर्जनों गणमान्यों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर श्री ललित बाबू को याद किए।
इस समारोह की अध्यक्षता वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। मुखिया ने श्री मिश्र के जीवनी तथा इनके रेल लाइन बिछाए जाने के सपने पर भी प्रकाश डाला।
इधर चंदन कुमार झा,सुबोध चौधरी एवं ललित नारायण ठाकुर ने भूतपूर्व रेलमंत्री स्व.श्री ललित नारायण मिश्र के विचारों,कार्यों और उनके नेतृत्व पर प्रकाश डाला।
श्री गणगण चौधरी एवं ललित नारायण ठाकुर ने सीमरी-बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन (सहरसा) से राजा सोनवर्षा, खाड़ा-बुधामा होते हुए शाहजादपुर, उदाकिशुनगंज को बिहारीगंज रेलवे स्टेशन (मधेपुरा) को रेलवे लाइन से जोड़ने की प्रधानमंत्री से मांग की।
इधर चंदन कुमार झा ने कहा कि सीमरी बख्तियारपुर से बिहारीगंज एवं बिहारीगंज से कुर्सेला रेल लाइन हेतु भारत सरकार के पास पूर्व से प्रस्ताव लंबित है। इस परियोजना का सपना भूतपूर्व रेलमंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र ने देखी थी जो अब भी लंबित है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी इस परियोजना पर ध्यान केंद्रित कर इसे पूरा कर दें तो इससे वंचित इस क्षेत्र के लाखों लोग रेल परिवहन से जुड़कर धन्य होंगे। श्री झा ने कहा कि इस रेलवे लाइन की मांग इस क्षेत्र की जनता द्वारा प्रधानमंत्री को लिखित रूप से आवेदन देकर शीध्र करेंगे।
इस अवसर पर गायक सतेन्द्र ठाकुर,गायक रमेश झा उर्फ बुचकुन, सीएससी संचालक दीपक ठाकुर,पप्पु कुमार झा,मनोज झा,राहुल झा,एलआईसी अभिकर्ता बंटी ठाकुर,नंदन कुमार झा,गगन कुमार, दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,दैनिक भास्कर के पत्रकार गुड्डू कुमार ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.