बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा के नेता औकार सिंह लखावत को राजस्थान सरकार ने पुनः विश्वास व्यक्त करते हुए राज्य का धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।सरकार ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है ।सरकार द्वारा आदेश जारी करने के पश्चात पार्टी में ख़ुशी का माहौल बना है ।मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की यह पहली नियुक्ति है । लखावत भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संघ के कर्मठ कार्यकर्ता भी है । इस नियुक्ति को लेकर अजमेर के साथ साथ पुष्कर में भी ख़ुशी का माहौल है । नगरपालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पूर्व अध्यक्ष कमल पाठक, सूरज नारायण पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर पाराशर, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पाराशर, मंडल महामंत्री अरूण वैष्णव आदि के साथ शक्ति सिंह शेखावत ने बधाई दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार यह नियुक्ति आगामी लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए दी गई है । लखावत मूलतः नागौर ज़िले के छोटे से गाँव टहला के है । अध्ययन काल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं । अजमेर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में गिनती हैं । लखावत का वकालत का मुख्य केंद्र अजमेर था । लखावत राज्य सभा के सदस्य वर्ष 1997- 2000 रहे थे । इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार में संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी नियुक्त किए थे ।
Comments are closed.