भागलपुर,बिहार न्यूज़ लाईव। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर एवं कहलगांव में सुविधा विस्तार को लेकर एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एन.टी.पी.सी. प्रबंधन ने बताया कि भागलपुर के लिए डिजिटल लाईब्रेरी पर तेजी से काम किया जा रहा है, जल्द ही इसका क्रियान्वयन किया जायेगा। नवोदय विद्यालय नारायणपुर में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण एन.टी.पी.सी. द्वारा करवाया गया है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन भागलपुर को दो एम्बुलेंस एन.टी.पी.सी उपलब्ध करायेगी। एन.टी.पी.सी. कहलगांव से जुड़ी सड़कें क्रमशः नारायणपुर-कहलगांव पथ, मुरकुटिया-कहलगांव पथ, सत्कार चौक-कहलगांव पथ, अनादिपुर-कहलगांव पथ का जीर्णोद्धार कार्य एन.टी.पी.सी. के द्वारा किया जाना है। जिसपर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सत्कार चौक-कहलगांव पथ एवं मुरकुटिया-कहलगांव पथ तक ड्रेन निर्माण का प्रोजेक्ट किया जाना है। उपरोक्त सड़कों एवं ड्रेन की मरम्मति एन.टी.पी.सी. प्रबंधन को सी.एस.आर. मद से करानी है।
जिसपर तेजी से कार्रवई की जा रही है। बैठक में बताया गया कि विक्रमशीला महाविहार एवं डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र के लिए भी एन.टी.पी.सी. प्रबंधन आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।डीएम ने उपरोक्त सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने साथ ही भागलपुर एवं कहलगांव को सुविधा विस्तार को लेकर किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Comments are closed.