पुष्कर नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न*
*सभापति कमल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई
* सभी प्रस्ताव ध्वनि मत से हुए पारित
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत होने वाली बैठक बुधवार को सभी प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित होकर बैठक सम्पन्न हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर में भाजपाईयों के नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक सभापति कमल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमे सात प्रस्ताव सर्वसम्मति से दो मिनट में ही पास हो गए। बैठक में आयुक्त कीर्ति कुमावत ने भूमि आवंटन के तीन समेत कुल 7 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर निर्णय के लिए रखे जो बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
बैठक के एजेंड़े में श्री तीर्थ गुरू पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट, विश्नोई समाज के श्मशान एवं साईदत विकास मेडिटेशन चेरिटेबल ट्रस्ट को भूमि आवंटन के तीन अलग-अलग प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसके अलावा आईडीएसएसटी योजना में शेष राशि का उपयोग पालिका के जनहितार्थ के कार्यो व विकास कार्यो में किए जाने, यात्रीकर पार्किंग वसूली निविदा की राशि का पुर्ननिधारण करने, माधव नगर कॉलोनी में सामुदायिक भवन के निर्माण पर होने वाले व्यय राशि की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति तथा सफाई कर्मी सोना गुरावा, रूपचंद व उमा देवी के उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की अनुपालना में स्थायीकरण प्रस्ताव पर विचार एवं निर्णय किया गया।सभी प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई ।
बैठक में पार्षद उपसभापति शिवस्वरूप महर्षि ,पार्षद शंभू चौहान ,पिंकी तेजी ,रोहन बाकोलिया ,सरोज वंदना पाराशर टीकम शर्मा,समरता पाराशर ,गोपाल चौधरी ,धमेंद्र नागोरा, लक्ष्मी पाराशर ,जय नारायणदग्दी ,ओम प डोल्या ,महेंद्रसिंह खंगारोत ,भगवती भाटी धीरज जादम ,उमा दग्दी ,विष्णु सेन ,मुकेश कुमावत ,कैलाश श्रेष्ठि बैठक में मौजूद रहे।
बैठक की ख़ास बात यह रही कि जो प्रस्ताव बैठक में रखें गये वह सभी कुछ ही देर में बिना किसी चर्चा के पास हो गये। किसी भी पक्ष विपक्ष के पार्षदों द्वारा नहीं विरोध किया । हालाँकि कुंज पार्षद विलम्ब से पहुँचे।