अजमेर:रूपनगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

Rakesh Gupta

*फायरिंग में हुई एक की मौत, तीन घायल
*गुस्साए ग्रामीणों ने बाजार बंद कर दिए

अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर में किशनगढ़ के रूपनगढ़ क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले के अनुसार अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद बलराम चौधरी का भांजा दिनेश चौधरी व उसके अन्य साथियों के साथ रूपनगढ़ में आया, जहां ग्रामीण अपनी दुकानों का निर्माण कर रहे थे,

इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ जेसीबी की मदद से दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया और आते ही 6 से 7 राउंड फायर कर दिए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घटना में 1 व्यक्ति रूपनगढ़ निवासी शकील की मौत हो गई, जबकि 2 से तीन अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक ही गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।

फायरिंग की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाजार बंद कर दिए और जेसीबी को आग लगा दी। फिलहाल मौके पर तीन थानों की पुलिस का जाब्ता तैनात है, वहीं घटना की जानकारी देते हुए अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में बेशकीमती जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर सूचना मिली थी,

जिस पर मौके पर जाकर देखा तो वहां दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हुई थी, इसी विवाद के बीच हुई फायरिंग में शकील लांगा नाम के युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावरों की एक स्कॉर्पियो और वर्ना कार भी जब्त की है। पुलिस जल्द से जल्द हमलावरों की तलाश कर रही है।

Share This Article