* मैराथन के बाद धावकों ने ली फ़िट इंडिया की शपथ
(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/अजमेर :केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के पंचायतीराज विभाग के आदेशानुसार पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के सान्निध्य में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर पुष्कर में आज फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया गया। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी सुधीर पाठक, तिलोरा सरपंच समुंदर सिंह रावत, बाल विकास अधिकारी नीतू शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।
विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने अनुसार मैराथन पुष्कर के सावित्री माता मंदिर की तलहटी से शुरू होकर मेला स्टेडियम में समाप्त हुई। यहां दौड़ में शामिल सभी धावको को स्वच्छता व स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गई। धावकों के उत्साह के लिए पुरस्कार भी दिए गए। दौड़ में पुष्कर सहित आसपास के गाँवों के सरकारी ग़ैर सरकारी विभागों के कार्मिक, जनप्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, आमजन, एनजीओ समेत अन्य लोगो ने भाग लिया।
इस दौरान विकास अधिकारी सुधीर पाठक, पंचायत प्रसार अधिकारी अनूप कुमार शर्मा, महिला बाल विकास के अधिकारी नीतू शर्मा, सरपंच समुंदर सिंह रावत, ग्राम विकास अधिकारी पूरन सिंह राठौड़ कनिष्ठ सहायक रहमान वर्ली, गणेश सोनी, राम अवतार रावत, नगर परिषद पुष्कर से रामनिवास मीणा, लोकेंद्र सिंह, योगेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.