बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर में 18 दिसंबर को नगर पंचायत का चुनाव संपन्न होना है। चुनाव को लेकर हर तरफ शोर शराबा है। प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई है। इसको लेकर अकबरनगर थाना पुलिस शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने को लेकर हंगामा एवं चुनाव में माहौल खराब करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत 38 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। वही इस कार्रवाई में अभी और संख्या वृद्धि होने की पूरी संभावनाएं हैं।
वहीं चुनाव में आपसी खींचतान एवं चिर प्रतिद्वंदी के बीच कांटे की लड़ाई को देखते हुए कहीं भी चुनावी रंजिश ना बने इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय है। ताकि चुनाव के दौरान कहीं भी अराजकता का माहौल उत्पन्न ना हो। वही नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए विभिन्न पदों के लिए दावेदारी पेश कर रहे प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। जिसको लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय है। लगातार अपराधी किस्म के लोगों के साथ साथ वैसे लोग जिससे कि शांतिपूर्ण माहौल में बाधा उत्पन्न हो ऐसे लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई कर रही है।
Comments are closed.