भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। रविवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी लॉ एवं ऑर्डर ने बताया की सबौर थाना अन्तर्गत रोड जाम एवं उपद्रव करने के मामले में 12 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।
सबौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रोड जाम, सरकारी कार्य में बाधा एवं प्रोपर्टी क्षति करने तथा पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते 16 मईको संध्या में एनएच -80 पर ग्राम-फरक्का के समीप सड़क दुर्घटना मे बाईक सवार 02 युवकों की मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क जाम एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई थी।इस संबंध में सबौर थाना कांड सं0-176/24 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नामब विवेक कुमार पिता राजभूषण यादव, अरविन्द कु० तांती, पिता विनोद तांती,दशरथ कुमार, पिता नारायण मंडल,प्रीतम कुमार, पिता अर्जुन तांती,मिथुन कुमार, पिता प्रकाश मंडल,अनिल तांती, पिताअर्जुन तांती,सुमन कुमार, पिता बजरंगी मंडल,दयानंद तांती, पिता दशरथ तांती,रिशु कुमार, पिता जितन मंडल,शत्रुधन कुमार, पिता जवाहर पासवान, छोटू कुमार पिता फकीरचंद मंडल सभी घोषपुर,दीपक कुमार, पिता कारू मंडल सभी फरक्का, भागलपुर , सबौर के है।छापेमारी दल में पु०अ०नि० बिट्टू कु० कुमल, प्रभारी थानाध्यक्ष, सबौर थाना, पु०अ०नि० धर्मेद्र कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० राजेश कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० सतीश कुमार, सबौर थाना।
पु०अ०नि० निशांत कु० शर्मा, सबौर थाना,पु०अ०नि० मनोरंजन कुमार, सबौर थाना, एस०टी०एफ० एवं सशस्त्र बल सबौर थाना शामिल थे।
Comments are closed.