बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क गरखा (सारण) गरखा प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव मे स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी सिंह की 141वीं जयंती समारोह मिर्जापुर उनके स्मारक पर हर्षो उल्लास के साथ पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी की अध्यक्षता में मनाई गई उपस्थित लोगों ने फिरंगी बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा के आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि फिरंगी बाबू गरखा एवं सारण क्षेत्र के अग्रनी स्वतंत्रता सेनानियों में उनका स्थान हैं उनके जयंती पर पहले कई शैक्षणिक प्रतियोगिता खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते थे जिसके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं का शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता था जिसे आज पुनः उसी रूप में मनाने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि देशभक्ति एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ज्योति जलाकर फिरंगी बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती हैं।
साहित्यकार एवं शोद्धकर्ता प्रोफेसर पृथ्वीराज सिंह ने राहुल सांकृत्यायन द्वारा लिखित पुस्तक मेरे सहयोग के साथी के माध्यम से फिरंगी बाबू के जीवन चरित्र को एवं उनके समय के जयप्रकाश बाबू आदि नेताओं के साथ उनसे मिलकर कार्यों का विशद वर्णन करते हुए कहा की फिरंगी बाबू 1937 में जिला बोर्ड के अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में धनबाद ज्ञापन उनके पौत्र डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने किया। अतिथियों का अंग वस्त्रम से स्वागत उनके पौत्र डॉ जयप्रकाश सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में शिक्षक अंबुज कु झा रामानुज सिंह वीरेंद्र सिंह व राजेश सिंह मुखिया मनोज कुमार सिंह प्रोफेसर मृत्युंजय हिमांशु अजय शर्मा समाज सेवी इंदर राय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री श्रीनिवास सिंह जदयू नेता ओम प्रकाश शर्मा स्काउट मास्टर जयप्रकाश कुमार पूर्व जिला पार्षद शशि शेखर अपने विचार व्यक्त किया।
Comments are closed.