भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बन जाने से भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को कई बीमारियों के इलाज में बड़ी राहत मिली है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें पटना, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता जैसे शहरों में जाना पड़ता था। उन बीमारियों का इलाज अब भागलपुर में ही किया जा रहा है। इससे बड़े शहरों में लंबे समय तक इलाज करवाने हेतु रहने एवं बार-बार आने जाने के खर्चे से उन्हें बड़ी राहत मिल रही है।
प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, भागलपुर के कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा कुल 1927 मरीजों का इलाज किया गया।
सितंबर महीने में कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा 327, नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा 269, न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा 703 एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा 50 मरीजों का इलाज किया गया। इस प्रकार सितंबर महीने में कुल 1349 मरीजों का इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भागलपुर में किया गया।
अक्टूबर महीने में 01अक्टूबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कुल 578 मरीजों का इलाज किया गया। जिनमें कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा 168, नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा 44, न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा 343 एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा 23 मरीज का इलाज किया गया।
इस प्रकार सितंबर 2024 और अक्टूबर 2024 में कुल 1927 मरीजों का इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया।
उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर 2024 को माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के कर कमलों से 200 करोड़ रुपए की लागत से 200 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,भागलपुर का उद्घाटन किया गया था।
Comments are closed.