Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

मधेपुरा। खाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

1,028

▶️ खाड़ा में मुखिया ध्रुव ने मनरेगा भवन प्रांगण में मनाया 74वां गणतंत्र दिवस।

▶️ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा सहित विभिन्न संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस।

पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव ने किया।
मुखिया ने कहा कि हम पंचायत की निरंतर विकास करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं और इसको लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी दूसरी पारी में विद्यालय और महाविद्यालय के विकास और पठन-पाठन हेतु अच्छे वातावरण बनाने हेतु कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ठाकुर, राजकिशोर राम,सुनील मेहता, निरंजन कुमार, मन्नू कुमार,नंदन कुमार,छोटी मुखिया,बेचन मंडल,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

वहीं नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा के प्रांगण में डॉ.नवीन कुमार की उपस्थिति में डॉ.प्रवीण कुमार ने प्रथम बार झंडोत्तोलन किया ‌। उन्होंने कहा कि आज हमें काफी खुशी हो रही है कि खाड़ा के नव निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम झंडोत्तोलन कर रहा हूं। इस अवसर पर एएनएम रिंकु कुमारी, प्रियंका कुमारी, जीएनएम ओमप्रकाश,आशा अनीता कुमारी, सेविका शांति कुमारी,भाकपा नेता सह भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा,उमाकांत सिंह,अमर कुमार मेहता,सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रह्मदेव रजक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

इधर राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र मिश्रा,खाड़ा पैक्स में पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,खाड़ा ग्राम कचहरी में सरपंच मुन्नी देवी,शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय में प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन, बुधामा उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अवधेश मंडल,उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहजादपुर में डॉ.लालकुन कुमार ने उपस्थित गणमान्यों, शिक्षकों व बच्चों के साथ झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर राजेश रंजन, कैलाश मेहता, मणिकांत झा, बैद्यनाथ झा,ईश्वर झा,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

इसी कड़ी में पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र उत्तरी ब्राह्मण टोला,पासवान टोला,रजक टोला, पुरानी बाजार,बरहकोल में सेविका तथा सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं कोचिंग सेंटर में भी इनके प्रधान ने विधिवत झंडोत्तोलन किया।

बुधामा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने अपने आवास पर संचालित ग्राम कचहरी के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर गणगण चौधरी,रमेशचंद्र आचार्य, विरेन्द्र साह,चंदन कुमार झा एवं सरपंच मनोज कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस से संबंधित बारी-बारी से अपनी-अपनी बातें रखीं। इस झंडोत्तोलन में भोला मेहता, अनुपम कुमारी,अनिल कुमार गुप्ता,शुशील कुमार सिंह,ललन कुमार सिंह,आशा प्रतीभा कुमारी,आशा कुमारी व अन्य मौजूद रहे।

उधर बुधामा पंचायत के मनियांगाछी में करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष सह उत्सव खाद-बीज भंडार के प्रोपराइटर उदय कुमार सिंह ने अपने आवास पर 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत में संविधान लागू हुआ था। इसलिए हमलोगों के लिए यह दिन खास है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मुकेश कुमार सिंह,आदित्य कुमार सिंह,मनखुश कुमार,बाबुल कुमार सिंह, बिट्टू सिंह, पूर्व उपसरपंच नवकान्त झा,हरिहर सिंह, पूर्व समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बुधामा पंचायत के वर्तमान मुखिया पंकज कुमार सिंह ने पंचायत भवन,बुधामा ओपी अध्यक्ष ने बुधामा सामुदायिक भवन में संचालित ओपी में तथा पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ साह ने पैक्स गोदाम  बैजनाथपुर में झंडोत्तोलन किया।

इसके साथ ही जहां नयानगर पंचायत भवन में मुखिया अनिता देवी एवं ग्राम कचहरी में सरपंच शुशील कुमार मंडल ने अपने केबिनेट के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। वहीं शाहजादपुर पंचायत में मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवन में तथा सरपंच ने ग्राम कचहरी में हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More