बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरा धूप गांव के शैलेन्द्र सिंह के एक दुतीय पुत्र कपड़ा ब्यवसाई रणवीर कुमार उर्फ भोला 27 वर्ष की मौत हजारी बाग (झारखंड)में संदेहास्पद स्थिति में हो गई।जिसकी सूचना मंगलवार को वहाँ के पुलिस ने परिजनों को फोन कर बताया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।बुधवार की देर संध्या युवक का शव गांव में पंहुचा।
शव के आते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व युवक मौसी की लड़की के शादी में गांव आया था।इसके बाद बिजनेश सिलसिले से झारखंड चला गया।युवक दो भाई में छोटा था।इनके पिता मुम्बई में निजी कम्पनी में काम करते है।युवक कपड़ा का ब्यवसाय कर घर परिवार चलता था।मृतक युवक गांव के नवजवान मंडली में काफी लोकप्रिय था ।हर समाजिक कार्य मे गांव के नवजवानों के साथ चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया करता था।इनके मृत्यु से गांव में मातम छाया हुआ है।
परिजनों के बीच तो दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।माता मालती देवी भाई धीरज सिंह इनके कई मित्र सदमे में पड़े हुए है की आखिर अचानक क्या हो गया।घटना को लेकर गांव के लोग कई तरह के बात बता रहे है।इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय समेत कई जनप्रतिनिधि पहुँच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया.