समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोल निवासी एक 45 वर्षीय मुनेश्वर राय को 11000 हजार बोल्ट बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत…..
घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्ययक्ष मनोज कुमार सिंह ने दलबल के साथ पहुचा घटना स्थल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के हरिटोल स्कूल के कुछ दूर पीछे 11000 हजार बोल्ट के चपेट में आने एक 45 वर्षीय व्यक्ति को मौत हो गई।जिसकी पहचान सिरोल निवासी मुनेश्वर राय के रूप में की गई है।घटना की सूचना देते हुये दिनमनपुर उत्तरी के मुखिया पति डॉ0 परवेज आलम सहित स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक मुनेश्वर राय ने अपने खेत से काम करके शाम में लौट रहा था उसी समय 11000 हजार बोल्ट की बिजली की तार के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।सिरोल निवासी मुनेश्वर राय की मौत होने की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।तथा पूरे गाँव में मातमी सनाटा छा गयी।यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मुनेश्वर राय की मृत्यु हुई है।वही बिजली की करेंट से मृत्यु होने की सूचना मुखिया पति डॉ0 परवेज आलम ने खानपुर पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही अपर थानाध्ययक्ष मनोज कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल हरिटोल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।वही बिजली की करेंट से सिरोल निवासी मुनेश्वर राय की मृत्यु होने की घटना आग की क्षेत्र में फैल गई।बिजली की करेंट से मृत्यु होने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर स्थानीय मुखिया तलअत फरीदा,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,डॉ0 लाल बाबू,डॉ0 परवेज आलम,मो0 लाडले,शिवजी राय ने मृतक के परिजन को ढ़ढास बंधाये।तथा घटना स्थल पर पहुचे जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ो आक्रोशित स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के विरूद्व नारे बाजी करते हुये बिजली विभाग से मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग किया है।
Comments are closed.