सारण: बनियापुर मे भारी मात्रा मे हथियारों का जखीरा , अग्नेयास्त्र सहित करीबारी गिरफ्तार

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क बनियापुर । बनियापुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गाव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा मे हथियारों का जखीरा सहित कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले मे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्रेस नोट्स जारी कर बताया है कि ग्राम पाण्डेयपुर से गुप्त सूचना पर सोनू कुमार चौधुर एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके पास से गुप्त सूचना पर भारी मात्रा मे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है,जिसके पास से छापामारी कर एक दो नाली बंदूक तीन देशी कट्टा एक देशी पिस्टल 124 जिंदा कारतूस,मोबाइल एक सुटकेश बरामद करते गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले मे 136/24 कांड सहित आर्म्स एक्ट के अन्य सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मममे मे अग्रेतर् करवाई की जा रही है छापेमारी,टीम मे थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

 

 

Share This Article