रोहिणी के नामांकन में बड़ी संख्या में होगी कार्यकर्ताओं की भागीदारी: लालू
नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य सभा, जिसमें गठबंधन के बड़े नेता होंगे शामिल
फोटो कार्यकर्ताओं से बात करते राजद सुप्रीमो
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का नामांकन सोमवार को होगा, सारण के लोग अधिक से अधिक संख्या में आए। उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को बड़ा तेलपा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि राजद के राष्ट्रिय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से रौजा छपरा स्थित पार्टी कार्यालय पर सुबह से ही सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से राजद गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मिल रहे थे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव का फीड बैक लिया और हाल समाचार जाना। राजद सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से ठेठ गंवई अंदाज में कहा कि ई चुनाव के परिणाम से तय होखी की देश के संविधान बची की ना, लोकतन्त्र बची की ना, पिछड़ा दलित के आरक्षण बची की ना, सब लोग अपने- अपने गांव टोला में जाके पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित,महादलित एवं अकलियत के सभे भाई बहिन के जागरूक करे के बा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र,आरक्षण आ आपसी भाईचारा बचाने को लेकर भाजपा को हराना आवश्यक है। राजद गठबंधन के उम्मीदवार को रोहिणी को जिताना है। राजद सुप्रीमो से मुलाकात करने आए कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को सुबह दस बजे रोहिणी आचार्या का नामांकन है, उसके बाद राजेंद्र स्टेडियम में चुनावी सभा होगी,
जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,वीआईपी के मुकेश सहनी, राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित वाममोर्चा के बड़े नेता आ रहे हैं। लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि रोहिणी आचार्य के नामांकन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग छपरा आइए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री उदित राय, जिलानी मोबिन, राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव, सागर नौशेरवां, सुधांशु रंजन, मुखलाल महतो, राधेकृष्ण प्रसाद, रामलाल राम, सुनील राय, प्रतिमा कुशवाहा, अर्जुन राय,श्यामजी एवं हिरामणि तांती साहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.