Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

सारण: मशरक में लगी भीषण आग, 26 घर जले , 25 लाख से अधिक की संपति जली।

6

 

 

3 महिला सहित 5 झुलसे , आधा दर्जन बकरी जली

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  मशरक के मदारपुर नोनिया टोली में सोमवार को भीषण आग से 26 घर जलकर राख हो गये। आग लगने की खबर पर मशरक सीओ सहित स्थानीय प्रशासन एवम पंचायत प्रतिनिधि फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे। मढ़ौरा , बनियापुर , पानापुर से फायर ब्रिगेड टीम को बुला आग पर काबू पाया।

 

जिससे आसपास के सैकड़ों घर जलने से बच गए । हालांकि 30 घर को आग ने अपना निवाला बना लिया। जिसमे 25 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग की चपेट में आने से तीन महिला एवम दो पुरुष झुलस गए जिनकी चिकित्सा मशरक सीएचसी में कराई जा रही है । जबकि आग की लपट में 6 बकरी एवम घर में रखे 4 बाइक , गहना , अनाज , कपरा , पंखा , कूलर अनाज सहित कीमती वस्तु जल गया। आग लगने के कारण का पता नही चल पाया ।

 

लेकिन ग्रामीणों के अनुसार बस्ती के सभी पुरुष बाहर काम करने गए थे । आगलगी में शत्रुघ्न महतो, भरत महतो, लक्ष्मण महतो, गौरव महतो, प्रेमचंद महतो, भभीखन महतो, बहरन महतो , बीरेंद्र महतो, धर्मेंद्र महतो , योगेंद्र महतो, लालबाबू शर्मा , सुनील महतो, विश्वकर्मा शर्मा, शिवतहल शर्मा , लालदास महतो, योगेंद्र शर्मा, अजय महतो, मेहीलाल शर्मा, हकीम शर्मा, उमरावती देवी , इस्लाम मंसूरी सहित 26 गृह स्वामी आग लगी का शिकार हो खुले आसमान के नीचे आ गए है। ग्रामीणों एवम फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने में सीओ सुमंत कुमार , प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, उप प्रमुख पति रणधीर राय, मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, बीडीसी पारसनाथ सिंह समेत अन्य ने काफी सहयोग किया

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More