बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क इसुआपुर। इसुआपुर बाजार स्थित धर्मशाला परिसर बिशुनपुरा के प्रांगण में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिकाएं मौजूद थीं।
बैठक में सेविका-सहायिकाओं को नियमित करने, मानदेय दोगुना करने तथा लंबित मानदेय के मांगों के निदान को लेकर निर्णायक आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। मांगों को सरकार से मनवाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना की रूपरेखा तैयार की गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इस बार दिनांक 29 सितंबर से निर्णायक लड़ाई शुरू की जाएगी। इस आंदोलन के बारे में डीपीओ एवं सीडीपीओ को भी ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक को मुख्य रूप से मनीषा कुमारी, शशि कुमारी, संता देवी, पूनम देवी, बबिता देवी, रेणु देवी ,विद्यावती भारती सुनीता देवी संजू देवी, सुमन देवी ,चंदा देवी, नीलम देवी ,मंजू कुमारी शाह ,किरण देवी ,पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, नरगिस बानो ,फलहूम निशा, बेबी खातून, सुल्ताना खातून, मीरा देवी,किशलावती देवी नए संबोधित किया।
Comments are closed.