बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क : राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारियो की हुई बैठक।
छपरा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने न्यायिक पदाधिकारियो की मासिक बैठक के उपरांत 14 सितंबर 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिगर साह तथा सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियो तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामले के निष्पादन अधिक से अधिक हो सके इस पर चर्चा की।
बैठक में प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडे ने न्यायिक पदाधिकारी गण को सुलहनीय मामलों के निष्पादन पर बल देने को कहा और बताया कि यदि लोक अदालत के माध्यम मुकदमा को सुलह कर लिया जाता हैं तो हमेशा हमेशा के लिए मुकदमा समाप्त हो जाएगा।
Comments are closed.