बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क मशरक मशरक के प्रखंड कार्यालय परिसर में लू के प्रकोप से बचाव के उपाय से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ सुमंत कुमार ने उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को आवश्यक उपाय शीघ्रता से करने का निर्देश दिया है। ताकि लू की अनचाही घटनाओं से बचा जा सकें। लू के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार मशरक अंचल प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहे है। मौके पर विभिन्न पंचायतों के वार्डों में नल जल योजना को शीघ्र मरम्मत कराते हुए योजना को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने नल योजना के बदहाली के लिए पीएचडी विभाग को जिम्मेदार ठहराया।
वहीं बैठक में पीएचडी विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर सभी ने नाराजगी जाहिर की। सीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से नल जल योजना बंद वार्डों की सूची जिला में भेजने की बात बताई। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड पशुपालन प्रभारी डॉ लक्ष्मी प्रियदर्शी, उदय कुमार, बिजली जेई विक्रम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, चांद कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य मौजूद रहें।
सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि सभी विभाग अपने माध्यम से लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। प्रखंड पशु चिकित्सकों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बीमार पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों के माध्यम से ही पंचायतों में लू के प्रकोप से बीमार पशुओं की स्थिति और पीने के लिए पीनी के चिन्हित स्थान के आकलन भी करने का निर्देश दिया गया। वहीं जगह-जगह प्याऊ लगाने के लिए व्यवस्था पर चर्चा की गयी।
Comments are closed.