भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि संधारण हेतु की गई तैयारियों एवं पर्व के शांतिपूर्ण,सद्भाव पूर्ण वातावरण में आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं शांति समिति सदस्यो से सुझाव प्राप्त किए गए। अवगत कराया गया कि प्रतिमां संस्थापन, विसर्जन जुलूस एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु लाईसेंस प्राप्त करना सभी पूजा समितियों के लिए अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा।
डी.जे. का प्रयोग पूणर्तः प्रतिबंधित रहेगा, जिसका अनुपालन सभी पूजा समितियों को करना अनिवार्य होगा। जानकारी दी गई कि प्रत्येक विसर्जन जुलूस की विडियोग्राफी कराई जायेगी, शहर में संस्थापित लगभग 1800 कैमरों से भी पल-पल के गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विसर्जन जुलूस हेतु चिन्हित मार्गों के भौतिक सत्यापन हेतु निदेशित किया गया है।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है। सामाजिक सद्भाव में खलल उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने,शेयर करने की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उक्त अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझावों से अवगत कराया गया। कुछ सदस्यों द्वारा नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
सुझाव क्रम में छोटी खंजरपुर से विजर्सन घाट मार्ग, सुन्दरवन में प्रकाश की समुचित व्यवस्था के संदर्भ में सुझाव दिए गया। तदनुसार संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। शांति समिति बैठक क्रम में विगत पर्व त्योहार के अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा विधि व्यवस्था के समुचित संधारण में योगदान की सराहना की गई एवं भविष्य में इसी प्रकार के योगदान की अपेक्षा की गई है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थत थे।
Comments are closed.