बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध कोठियां नरांव का सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर सेवा समिति की बैठक अवकाश प्राप्त कैप्टन फुलकांत तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने की।
बैठक में छठ महापर्व से जुड़े कई विंदुओ पर चर्चा हुई जिसमें दूर्गापूजा के बाद सूर्य कुंड का सफ़ाई एवं रंग-रोगन, सुरक्षा के लिए सी सी टी वी कैमरा,एस डी आर एफ की तैनाती, क्षेत्र द्वारा वार्षिक सदस्यता राशि एक सौ से बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपए करने की सहमति बैठक में लिया गया।
ग्राम पंचायत राज नरांव के वर्तमान मुखिया कामाख्या सिंह द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में कराए जा रहे कार्य की तारीफ किया गया। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि छठ महापर्व में दूरदराज से आए हुए व्रतधारी को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं दूरदराज से आकर छठ पर्व करने वाले व्रती से इस मंदिर की महत्ता और विकास में सहयोग करने वालों की चर्चा सबके बीच शेयर किया जाएगा।
बैठक में सूर्य मंदिर सेवा समिति का तीन पदों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष फूलकांत तिवारी, सचिव राजेश कुमार तिवारी एवं कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह एवं जयराम कुमार को चुना गया।
बैठक में कोठियां एवं नरांव के वर्तमान मुखिया से अनुरोध किया गया कि तन मन धन से सहयोग कर इस सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर की महत्ता को और बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में कैप्टन फूलकांत तिवारी,नरावं मुखिया कामाख्या सिंह, कोठियां मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, नंदकिशोर तिवारी, तेज नारायण सिंह, रमेश सिंह,मोहन सिंह, कुन्दन सिंह,धरनीधर उपाध्याय, बृजकिशोर सिंह, मनोज सिंह, हेमंत सिंह, राकेश कुमार सिंह, जयराम कुमार, अमरजीत कुमार सिंह उर्फ लड्डु, अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से सामिल रहे।
Comments are closed.