समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के सभागार में 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्र स्तरीय बीएलओ व पदाधिकारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी लोगो का मतदान आवश्यक—डी सी एल आर।
सतर्कता से भरें सभी प्रपत्र —बलवीर दास।
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बी एल ओ का प्रशिक्षण आयोजित।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर खानपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बी एल ओ को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 132 वारिसनगर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बलवीर दास ने कहा कि चुनावी साल है।सभी लोग एक्टिव मोड में काम करें।सभी लोग प्रपत्र 6,7 एवं 8 को ध्यान और सतर्कता से भरें।साथ ही भरे हुए प्रपत्र का विधिवत संधारण करें।किसी भी स्थिति में प्रपत्र सात का गलत इंट्री न हो इसका ख्याल रखेंगे।सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा के बारे में सही सही आंकड़ा प्रपत्र को भरना है।
देख लेना है कि न्यूनतम आधार भूत के तहत बिजली,पानी,रैंप,कमरा,शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था है अथवा नहीं।अगर किसी मतदान केंद्र पर किसी भी सुविधा का आभाव है तो उसका निष्पादन ससमय करना है।साथ ही कहा कि सभी मतदान केंद्र पर कम से कम 20 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ें।ताकि औसतन लिंगानुपात मेंटेन हो सके।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अधिक से अधिक लोगों का मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है।इसलिये सतर्कता से प्रपत्र भरे ताकि कोई गलती न हो।वही कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा सभी प्रपत्रों की पूरी जानकारी दी गई।
मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पधाधिकारी,132 वारिसनगर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर सुश्री श्रुति,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी,मास्टर प्रशिक्षक लाल बाबू,डेटा इंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार,बी एल ओ दिलीप कुमार राम,संजय कुमार,राम प्रवेश राय,देवानंद प्रसाद,मनोज कुमार,धनंजय कुमार झा,अनिल कुमार सिंह,परमानंद मंडल,अविनाश ठाकुर,सीमा कुमारी,अमिता कुमारी सहित सैकड़ों मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.