भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में विगत में विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठकों में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई एवं अयोचित दिशा निदेश दिये गये।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि लगभग 76 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है। जबकि लगभग 10 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है एवं लगभग 14 प्रतिशत विद्यालयो में छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत है। निदेश दिया गया कि सभी विद्यलायों में न्यूनतम् 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किया जाय। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में परिलक्षित त्रुटियों के निवारण हेतु अविलम्ब यथोचित कार्रवाई की जाय।
सभी विद्यालयों में अनुशासित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रबंधन, मूल भुत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार ठोस कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि वर्तमान में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2800 के विरूद्ध 2650 छात्राएं नामांकित है। निदेश दिया गया कि नामांकन के संदर्भ में शेष लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करने की दिशा में अविलंब यथोचित कार्रवाई की जाय। बैठक में एम.डी.एम. संचालन की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई।योजना के गुणवतापूर्ण,निर्बाध संचालन हेतु सतत ठोस कारवाई का निदेश दिया गया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी समीक्षा करेंगे एवं योजना के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कारवाई करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.