*यह आयोजन अपसंस्कृति के खिलाफ लोक कला रंगकर्म एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा*
भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच द्वारा कला केन्द्र में 4नवंबर से 6नवंबर 2023को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय दशवें भागलपुर रंग महोत्सव 2023 की सफलता के लिए आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डां योगेन्द्र ने की। बैठक में महोत्सव से संबंधित विभिन्न आयामों पर विचार -विमर्श के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि विगत आयोजन की तरह यह आयोजन भी अपसंस्कृति के खिलाफ लोक कला, रंगकर्म एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा। जिसमें बहुभाषीय लघु नाट्य, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस की जीवन्त प्रस्तुति होगी।बताया गया कि इस बार स्थानीय कलाकारों द्वारा भी लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य एवं चित्रकला की प्रतियोगिताएं भी होंगी।आम जनों के सहयोग से सम्पन्न होने जा रहे इस आयोजन विभिन्न राज्यों के द्वारा विभिन्न भारतीय भाषाओं में कुल 15 नाटकों की प्रस्तुति होगी। इसे सफल बनाने के लिए शहर के व्यवसायियों एवं आम नागरिकों से सहयोग की अपील की जाएगी।मौक़े पर कार्यक्रम निदेशक कपिलदेव रंग ने बताया कि इस वर्ष बिहार सहित अन्य 10 राज्यों से नाट्य एवं नृत्य दलों ने महोत्सव में शामिल होने की लिखित स्वीकृति दे दी है। जिनमें राजस्थान से ‘जुनून’, उड़ीसा से ‘लू’, उत्तर प्रदेश से ‘युथ थियेटर’ एवं ‘मंचदूतम’, गुजरात से ‘श्रीजा फाउण्डेशन’,असम से ‘कला वाटिका’,एवं ‘रीगागे डांस फ्लोर’,
पश्चिम बंगाल से ‘कोलकाता नाट्य सभा’एवं ‘रवीन्द्र नगर नाट्य युद्ध’, झारखंड से ‘सवेरा कला विकास मंच’एवं ‘युवा संगीत नाटक अकादमी’, दिल्ली से ‘बासुदेव डांस एण्ड एक्टिंग एकेडमी’, मध्य प्रदेश से ‘आख्यान नटशाला’, छत्तीसगढ़ से ‘रेला’, बिहार से ‘नृत्यांजलि’,’ कटिहार स्कूल आफ ड्रामा’एवं’ ‘अंग नाट्य मंच ‘ की प्रस्तुति होगी।सभी कार्यक्रम दर्शकों के लिए नि: शुल्क है।
डॉ योगेंद्र ने कहा कि भागलपुर शहर में यह आयोजन वास्तविक चेतना जगा रही है। सभी सदस्य अपने मनोबल को ऊंचा रखें और रंग महोत्सव को सफल करें।
मौके पर , तरुण किरण, अरविंद आनंद , अंजलि घोष,देवेंद्र प्रसाद गुप्ता,मनीष यादव,छाया मिश्रा, विनोद रंजन, अनिल मंडल, सुनील कुमार,तकी अहमद जावेद, तरुण घोष, प्रवीण कुमार,तापस घोष, रमेश कुमार ढाढांनियां, दाउद अली,सुभाष मिश्रा,अभय वर्मन, वासुदेव भाई, रेणु जी,मदन कुमार,दीपक कुमार, कपिल देव रंग रवि कुमार , गुरुजी रामचंद्र वैद्य,सिंह आदि मौजूद थे।
बैठक का संचालन डां जयंत जलद् ने किया।
Comments are closed.