भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीक प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों से संबंधित आश्रित परिवार को अनुग्रह अनुदान संबंधि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक आश्रित परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रूपये की राशि प्रदान की गई है। समेकित रूप से कुल 59 आश्रित परिवारों को अनुग्रह अनुदान संबंधि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है। जिससे संबंधित विवरणी निम्नवत् है।
क्र0 प्रखंड,अंचल का नाम अनुग्रह अनुदान प्राप्त आश्रित परिवारों की संख्या ,सन्हौला 07, कहलगांव 20, गोपालपुर 08, खरीक 05, नवगछिया 03,जगदीशपुर 04, नारायणपुर 01,पीरपैंती 04, रंगरा चौक 01, सबौर 01,सुलतानगंज 04, इस्माईलपुर 01 कुल – 59
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.