बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा )विभागों में आपसी समन्वय के लिए सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय में सेप्टिक टैंक नगर निगम द्वारा खाली किया जाए। अजमेर शहर के आंगनबाडी केन्द्रों एवं विद्यालयों की पेयजल टंकियां नगर निगम द्वारा तत्काल साफ करवाई जाए। साथ ही विभिन्न स्थानों पर यातायात में बाधक झाड़ियों को तत्काल हटाएं। नगर निगम क्षेत्र में से बन्दरों को बाहर करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान के लिए तैयार किए गए समस्त पौधे वन विभाग द्वारा एक सप्ताह में वितरित कर दिए जाने चाहिए। साथ ही इनको बारिश के मौसम में ही लगाना सुनिश्चित किया जाए। जेएलएन चिकित्सालय के आस-पास के क्षेत्र में तम्बाकु उत्पादों की बिक्री एवं उपयोग के प्रतिबन्ध की कड़ाई से पालना हो। इसके लिए लगातार कार्यवाही की जाए। सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए।
Comments are closed.