समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर ईट लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के लिये पटना ले जाने दौरान हुई मौत।
इलमासनगर चौक पर सड़क हादसा होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने अन्य पुलिस पदाधिकासरियो व पुलिस फोर्स के साथ पहुचे घटना स्थल पर।
आक्रोषित स्थानीय लोगो ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ को जामकर स्थानीय पुलिस के विरोध में जमकर किया नारेबाजी।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर बाजार के समीप सोमवार को ईट लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक व एक 8 वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गए।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक व बच्चा को वही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।जहाँ डॉक्टर ने घायल युवक की हालत नाजुक देखे हुए स्थानीय चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये समस्तीपुर रेफर कर दिया।वही 8 वर्षीय घायल बच्चा को फिलहाल स्थानीय क्लिनिक में इलाज चल रहा था।डॉक्टर ने घायल बच्चा की स्थिति चिंताजनक नही होने की बात कहा।तथा घायल युवक को समस्तीपुर में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक होने के कारण घायल युवक को पटना रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कानूविशनपुर पंचायत के मनवाड़ा गाँव निवासी समरूल खान के 22 वर्षीय पुत्र इरफान खान के रूप में की गई है।
दूसरी तरफ घायलों 8 वर्षीय बच्चा की पहचान मृतक इरफान खान के भगिना जाफरान के रूप में की गई है।बताते चले कि समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ पर खानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को 10 बजे दिन में रेबरा चौक स्थित टाटा 407 सवारी गाड़ी पलटने से तीन यात्री व एक स्कूली छात्रा शामिल है।वही दिन सोमवार को ही दूसरी बड़ी सड़क हादसा दोपहर करीब 2 बजे दिन में इलमासनगर चौक पर ईट लदा ट्रेक्टर से घटना घटित हुआ है।एक ही दिन में दो दो सड़क हादसा होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य मार्ग इलमासनगर चौक को जाम कर दिया।घटना के संबंध में बताया गया कि मनवाड़ा निवासी इरफान खान अपने भांजा को स्कूल से घर ले जा रहा था।
इसी दौरान पशिचम की ओर से तेज रफ्तार से ईट लदा ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे बाइक चालक युवक इरफान खान व भांजा बुरी तरह घायल हो गया।बाइक चालक इरफान की कमर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ा था।जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया।जहां इलाज के लिये ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों के द्वारा जब ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर चालक ने भीड़ को कुचलने का प्रयास करते हुए घटना स्थल से ट्रेक्टर ले कर भाग निकला।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए स्थानीय पुलिस के विरोध में जमकर नारेबारी कर रहे थे।तथा आक्रोषित लोगो ने मृतक के परिजन को मुआवजे देने की मांग किया।
वही आक्रोषित लोगो के द्वारा इलमासनगर चौक को जाम होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल इलमासनगर चौक पर पहुचकर जाम किये हुये आक्रोषित लोगो की मूव को भांपते हुये स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्विजीवि लोगो के सहयोग से जाम किये हुये आक्रोषित लोगो को काफी मसक्कत से समझा बुझा कर ट्रेक्टर रिकभरी करने व ट्रैक्टर चालक के विरूद्व कारवाई करने व अबिलम्ब गिरफ्तार करने की आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया।
वही बताते चले कि 11/3/2024 दिन सोमवार को खानपुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो-दो जगह बड़ी सड़क हादसे होने से 5 लोगो की मौत हो गई।जिसके कारण करीब 4 घंटे समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य पथ को आकर्षित लोगों ने सड़क को जाम रखा।जिससे आने जाने वाले यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।फिल हाल समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना प्राप्त नही हो सका है।
Comments are closed.