अयोध्या में एक लाख यथार्थ गीता निशुल्क वितरण का लक्ष्य
बिहार न्यूज़ लाइव शक्तेशगड़ मिर्जापुर परमहंस आश्रम यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद महाराज द्वारा लिखी गई यथार्थ गीता को राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित करने की मांग भक्तों द्वारा उठाई जा रही है महाराष्ट्र के जलगांव के भाजपा सांसद रहे एटी नाना पाटील ने मनमोहन सरकार में लोकसभा सत्र के दौरान यथार्थ गीता को राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित करने की मांग उठाई थी
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य सोहम महाराज ने राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब मुखर्जी को यथार्थ गीता भेंट कर राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित करने की मांग की थी इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भक्तों द्वारा यथार्थ गीता भेंट किया जा चुका है और स्वामी जी के शिष्य सोहम महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी यथार्थ गीता भेंट किया है इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अशोक सिंघल के आश्रम आने पर स्वामी जी के भक्तों ने यथार्थ गीता भेंट किया और राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित करने की मांग की परमहंस आश्रम शक्तेशगड़ में आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को यथार्थ गीता भक्तों ने भेंट किया और राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित कराने की मांग की थी अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 दिसम्बर को परमहंस आश्रम शक्तेशगड़ मिर्जापुर से स्वामी जी के शिष्य सोहम महाराज के नेतृत्व में संतों का दल एक लाख यथार्थ गीता लेकर अयोध्या पहुंचे प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में अभी तक 45 हजार यथार्थ गीता वितरण किया जा चुका है
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 22 जनवरी तक एक लाख यथार्थ गीता वितरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा सोहम महाराज ने कहा कि स्वामी जी द्वारा लिखी गई यथार्थ गीता को राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ घोषित किए जाने के उद्देश्य से यथार्थ गीता वितरण किया जा रहा है
Comments are closed.