समस्तीपुर: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने किया था शिक्षकों की छुट्टी को रद्द।वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रद्द छुट्टी को किया बहाल।
बिहार के तमाम शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जताया आभार — जिला पार्षद।
सामाजिक,सांस्कृतिक मूल्यों को बचाए रखने के लिए पर्व त्योहारों में छूटी होना आवश्यक —स्वर्णिमा।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर बीते दिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा शिक्षकों के छुट्टी रद्द किए जाने के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया था।इस मुद्दे पर शिक्षकों को जनप्रतिनिधियों का भी साथ मिला था।एक तरफ शिक्षक एवं शिक्षक संघ के नेता सरकार के मुलाजिम के आदेश का कड़ा विरोध कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर शिक्षकों की समस्या और सामाजिक सांस्कृतिक सौहार्द की स्थिति से अवगत कराया था।
जिला पार्षद ने कहा था कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा छुट्टी रद्द करने से शिक्षकों एवं छात्रों में सहयोग,समर्पण,एकता,नैतिकता,सामाजिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता,मानवता जैसे अनेकानेक मानवीय तथा सामाजिक मूल्यों के विकास में प्रतिगामी कदम होगा।वही बताते चले कि जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने बिहार सरकार के गजट की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के उपसचिव द्वारा रक्षा बंधन की छुट्टी 31अगस्त 2023 को अवकाश की घोषणा की गई थी।
उसे भी के के पाठक समाप्त कर दिए थे जो बिल्कुल गलत था।उन्होंने आगे कहा कि रक्षा बंधन,भैया दूज,तीज व्रत के साथ साथ दुर्गा पूजा,दीपावली व छठ जैसे महापर्व का छुट्टी समाप्त करना बेहद चिंताजनक है।इस कृत से छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों में नकारात्मक भाव का विकास होगा और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रहती।
उन्होंने छात्र व शिक्षक के हित में उचित पहल करने का अनुरोध मुख्यमंत्री जी से किया था।जिसे आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संज्ञान में लेते हुये शिक्षकों की रद्द छुट्टी को फिर से बहाल कर दिया गया।इसके लिए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं बिहार के तमाम शिक्षको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार ने के के पाठक को सकारात्मक दिशा में शिक्षा को ले जाने की नसीहत दिया है।
Comments are closed.