जिलाधिकारी व नगर प्रशासन के सार्थक प्रयास से हो पाया है संभव
फोटो 06 निरीक्षण करते डीएम,नगर आयुक्त एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा l गुरुवार को नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में छपरा नगर निगम एरिया में बने खनुआ नाले पर अतिक्रमण कर बने हुए दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की गई l बतादें कि लंबे समय से खनुआ नाला पर बने दुकान को लेकर प्रशासन और दुकानदारों के बीच चल रही कानूनी लड़ाई में जिला प्रशासन आखिरकार खनुआ नाला को अतिक्रमण मुक्त करने में सफल रही l जिलाधिकारी अमन समीर के बेहतर सोच और शहर को विकास की एक नया लुक देने के प्रतीक माना जा सकता है,इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर को शहर वासी हमेशा याद करेंगे l
विदित हो कि खनुआ नाला एक ऐसी जटिल समस्या के रूप में शहर वासियों के लिए बनी थी, जिसका निदान आज तक नहीं हो पाया था l जबकि कितने जिलाधिकारी आए और चले गए, लेकिन किसी डीएम द्वारा इस समस्या को तवज्जो नहीं दी गई या फिर कानूनी अर्चनों को लेकर इससे मुंह मोड़ लिया गया l खनुआ नाला अतिक्रमण मुक्त हो जाने से निश्चय ही शहर की जल – जमाव की समस्या दूर होगी l गुरुवार को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया l अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मछली बाजार से मौना चौक तक 110 दुकान तोड़ा जाएगा, अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चार दिनों तक चलेगा l खनुआ नाला पर अतिक्रममण किए हुए सभी दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया जायगा ।
सदर एसडीओ,डीसीएलआर एवं एसडीएम अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त करने में सहयोग करने की बात कही l इस अभियान में नगर निगम की ओर से चार जेसीबी के अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़े जाने की कार्रवाई में पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर, सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को भी लगाया गया है, ताकि किसी भी तरह का कोई दिक्कत आम जनता को ना हो, इसके लिए लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार- प्रसार भी कराया जा रहा है l
जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से खनुआ नाला पर अतिक्रमण को मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी,डी. सी.एलआर,नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बर्णवाल ,नीरज झा,नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु तथा सभी सफाई कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.