जयपुर: उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान में UCC लाने की तैयारी

Rakesh Gupta

 

*देश में कानून एक ही चलेगा
*देश में एक ही कानून चलेगा, दो कानून नहीं
*भारत में यूसीसी को लागू करना बेहद जरूरी

 बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाला चौधरी ने कहा कि ड्रेस कोड हर जगह चल रहा है।हिजाब को तो हटाना चाहिए।देश में एक ही कानून चलेगा, दो कानून नहीं चल सकता है।भारत में यूसीसी को लागू करना बेहद जरूरी है।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को विधानसभा में पेश किए जाने के बाद अब राजस्थान में भी इसे लाने की चर्चा तेज हो गई है।राजस्थान की सरकार ने भी यूसीसी को लागू करने की तैयारी में जुट गई है।राजस्थान के कैबिनेट मिनिस्टर कन्हैया लाल चौधरी ने कहा है कि हम भी यूसीसी को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं और तैयारी भी शुरू हो गई है।उन्होंने यूसीसी को लाने के लिए उत्तराखंड की सरकार को बधाई भी दी।
कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि यूसीसी को लाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है, उनको बधाई देता हूं।हम भी यूसीसी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।देश में कानून तो एक ही चलेगा, दो नहीं चल सकता है।भारत में तो यूसीसी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात करके इसको लागू करने के लिए चर्चा करने जा रहे हैं।वहीं, हिजाब के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि इसे हटा देना चाहिए। ड्रेस कोड हर जगह चल रहा है, ऐसे में हिजाब को हटाया जाना चाहिए।

राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए भाजपा सत्ता पर काबिज हो गई।भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है।भाजपा सरकार की वापसी के बाद से ही राजस्थान में यूसीसी को लेकर चर्चा और मांग दोनों तेज हो गई है।भजनलाल सरकार के कई मंत्रियों का मानना है कि राज्य में यूसीसी बहुत जरूरी है।

 

Share This Article