अजमेर: पुष्कर सरोवर में आये जल की सरोवर की आरती की

Rakesh Gupta

Bihar News Live Desk: *पुष्कर सरोवर में आये जल की सरोवर की आरती की*

 

पुष्कर /अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) पवित्र पुष्कर सरोवर में मूसलाधार बारिश आई जल आवक एवं सरोवर के लबालब होने तथा नये जल के आने की खुशी में मंगलवार को गणगौर घाट पर श्री तीर्थ गुरू कृपा महाआरती संघ की ओर से सरोवर की महाआरती का आयोजन किया गया।

संघ के प्रवक्ता इन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से पुष्कर सरोवर में 16 फीट पानी की बंपर आवक एवं सरोवर के लबालब हो जाने एवं नये जल के आने की खुशी में मंगलवार को संघ की ओर से तीर्थ पुरोहित पं. राहुल पाराशर द्वारा सरोवर की महाआरती की गई। इससे पूर्व सरोवर का दुग्धाभिषेक एवं पूजन किया गया। इस मौके पर किशन शर्मा, आरव, आरोही, अशोक पाराशर, गोपाल पाराशर, अनसार अहमद, नाथुलाल सोलंकी, मुकेश पाराशर समेत संघ के सदस्य एवं धर्मप्रेमी मौजूद थे। अंत में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

Share This Article