*कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर की राजकीय कन्या महाविद्यालय में हॉस्टल को खाली करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों छात्रों ने एबीवीपी के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने जिला कलेक्टर के चेंबर के बाहर धरना भी दिया।
उन्होंने जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन सौंपा और हॉस्टल को खाली कराने की मांग की। अजमेर विभाग छात्रा प्रमुख चंचल तेजावत ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में छात्राएं दूर-दराज के गांवों से पढ़ने के लिए आती हैं। महाविद्यालय में निजी छात्रावास होने के बावजूद छात्रावास का पुनः निर्माण नहीं होने के कारण छात्राओं को बाहर रूम लेकर प्राइवेट छात्रावासों में रहना पड़ता है।
इसी संबंध में आज आज अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु से मिलकर छात्रावास की समस्या का निदान किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर ने जल्द से जल्द छात्राओं की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। महानगर मंत्री राजेंद्र कालस ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
Comments are closed.