अजमेर:अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

Rakesh Gupta

 

अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीआरपीएफ का निरीक्षण कर मिड डे मील की गुणवत्ता जांची।

 

विद्यार्थियों से वार्तालाप कर अध्ययन में प्रगति भी देखी। मित्तल हॉस्पीटल के सामने स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता तथा मात्रा निर्धारित मानकों के अनुसार रखने के लिए निर्देशित किया।

 

इसी प्रकार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी मालियान में निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौसमी बिमारियों के मरीजों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसर फॉयसागर रोड़ का भी निरीक्षण किया।

Share This Article