*रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची का अपहरण किया गया*
*अहमदाबाद से पूर्व स्टेशन पर बच्ची व अपहरणकर्ता दस्तयाब
अजमेर /(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर शहर मे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से मंगलवार रात 4 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी बच्ची को लेकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि बच्ची व अपहरणकर्ता को अहमदाबाद से पहले स्टेशन पर दस्तयाब कर लिया गया है, जिसको अजमेर लाया जाएगा।
बच्ची अपनी मां के साथ आबूरोड से अजमेर दरगाह जियारत के लिए आई थी। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस के द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बच्ची आबूरोड से अजमेर दरगाह जियारत के लिए अपनी मां के साथ आई थी। मंगलवार रात रेलवे स्टेशन से बच्ची का अज्ञात युवक के द्वारा अपहरण कर लिया गया। बच्ची के दिखाई नहीं देने पर महिला ने शोर मचा दिया।
जिससे यात्रियों की भीड़ लग गई और मौके पर जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस पहुंच गई। जीआरपी के अधिकारी सकते में आ गए और तुरंत ही सीसीटीवी कैमरे को चेक कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी। जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि थाने की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में आरोपी की तलाश में दबिश दी थी। रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरे को भी चेक कर संदिग्ध आरोपी के फुटेज प्राप्त किया। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही है।
जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि महिला जायरीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन किया है। टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर बच्ची की तलाश की जा रही थी। आज जीआरपी एसपी ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद अहमदाबाद स्टेशन के पहले स्टेशन पर अपहरण की गई बच्ची के साथ आरोपी को दस्तयाब कर लिया गया है, जिसको अजमेर लाया जाएगा ।
Comments are closed.