बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर ज़िले में भाजपा का पूरा दब दबा रहा है । अजमेर ज़िले के परिणाम आश्यर्चजनक रहे हैं । कई जगह भाजपा उम्मीदवारों का भारी विरोध के बावजूद भी भाजपा उम्मीदवार भारी बहुमत से जीते हैं । राज्य में पूरी तरह मोदी लहर, डबल इंजन सरकार का नारा से राजस्थान में सरकार बन रही है । अजमेर ज़िले में सात सीटें भाजपा के पक्ष में रहीं वहीं एक सीट भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस में सम्मिलित हुए युवा विकास चौधरी पर किशनगढ़ में कांग्रेस ने दांव खेला, वह ज़िले में एक सीट कांग्रेस से निकालने में कामयाब हुए । वर्ना ज़िले से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो जाता । सबसे ज्यादा चौकाने वाले परिणाम अजमेर जिले के रहे ही है ।जहां पर भाजपा को टिकिट वितरण होने के बाद से कई सीटों पर ना सिर्फ भारी विरोध का सामना करना पड़ा ।क्योंकि
भाजपा उम्मीदवारों को अपने ही दल के बागी उम्मीदवारों से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा था । पुष्कर , अजमेर उत्तर , किशनगढ़ , ब्यावर , नसीराबाद , मसूदा इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों को अपनी ही पार्टी के बागियों से भी जबरदस्त चुनौती मिली है ।
जिससे जीत के आंकलन स्पष्ट नजर नहीं आ रहे थे । लेकिन आम जनता ने भाजपा नेताओं की सभी आशंकाओं को नकारते हुए केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर दिल खोलकर कमल के निशान पर वोट किए और इसी का नतीजा रहा की भाजपा ज़िले में विजय रही हैं ।
अजमेर जिले की आठ में से सात सीटों पर कब्जा करके एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज की ।
कांग्रेस के लिए केवल किशनगढ़ से विकास चौधरी ही चुनाव जीत पाए । यहां पर उनका नजदीकी मुकाबला निर्दलीय विधायक सुरेश टांक से था जब की भाजपा के उम्मीदवार और अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी को यहां पर हार झेलनी पड़ी है ।सांसद चौधरी यहां पर तीसरे नंबर नजर आए हैं ।
अजमेर जिले की पुष्कर विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेश सिंह रावत ने लगातार तीसरी बार , अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी ने लगातार पांचवीं बार , अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल ने लगातार चौथी बार , ब्यावर से शंकर सिंह रावत ने लगातार चौथी बार , केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम ने दूसरी बार , नसीराबाद से रामस्वरूप लांबा ने लगातार दूसरी बार और मसूदा से विरेंद्र सिंह कानावत ने पहली बार जीत दर्ज की । जबकि खास बात यह है कि अजमेर जिले में भाजपा को प्रचंड जीत हुई है ।ज़िले में सात विधानसभा क्षेत्रों में भारी बहुमत से विजयी दिलाकर अप्रत्याशित परिणाम पेश किया है।जनता के एक तरफा जनादेश ने सारे विरोध को , सारी अफवाहों को और विराम दे दिया है ।
Comments are closed.