*पुष्कर में रक्तदान शिविर 22 सितंबर को माहेश्वरी सेवा सदन में*
* विभिन्न समाजिक संगठनों का सहयोग
पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) भारत विकास परिषद पुष्कर शाखा के तत्वावधान में पुष्कर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा माहेश्वरी सेवा सदन के राठी हॉल में दिनांक 22 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ भारत विकास परिषद शाखा पुष्कर के विभिन्न समाज सेवी संगठन के साथ मिलकर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है ।
आयोजनकर्ता के अनुसार रक्तदान में आये ब्लड को वर्ष पर्यंत जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य भी करती है। बताया जाता है कि अब तक भारत विकास के परिषद के तत्वाधान में 15 से अधिक शिविर लग चुके है ।
जिसमें हजारों रोगियों को रक्त भी उपलब्ध कराया जा चुका है।इस शिविर में विभिन्न समाजसेवी संगठनों के अलावा पुष्कर एवं आस पास के क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करने बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं ।आयोजकों ने रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि शिविर में भाग लेकर ज़रूरतमंद के लिए रक्तदान करें।