बिहार न्यूज़ लाइव /अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर में नवनियुक्त जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया और स्मार्ट सिटी अजमेर को स्मार्ट और स्वच्छ बनाना अपनी प्राथमिकता बताई।
झालावाड़ से स्थानांतरित होकर अजमेर आई जिला कलेक्टर भारती दीक्षित का अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह ने स्वागत किया और उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में दीक्षित ने बताया कि अजमेर में साफ-सफाई को लेकर ध्यान रखा जाएगा ।
इसके अलावा राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिले इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की लचीली योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा वहीं, शहर की टूटी सड़कों पर उन्होंने कहा कि शहर का घूमने कर उनको भी दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा अजमेर में पर्यटन पर भी जोर दिया जाएगा।
Comments are closed.