पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा )तीर्थराज पुष्कर के झूलेलाल घाट में महिला का शव सरोवर में तैरते मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना सिविल डिफेंस कर्मी सुरेंद्र शर्मा ने टीम के इंचार्ज कृष्ण गोपाल जाट को दी ।
सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे । जहां सुरेंद्र शर्मा ने टीम के नरेश दगदी, सुरेंद्र गुर्जर और रामदेवी के सहयोग से पुष्कर सरोवर के गहरे जल से शव को बाहर निकाला।
पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि पुष्कर थाने पर जरिए टेलीफोन सूचना मिली की एक महिला का शव सरोवर में तैरता नजर आ रहा है। मौके पर शव को बाहर निकाला। मौके पर तलाशी ली तो उनके पास किसी तरह की पहचान का दस्तवेज नही मिला।
मृतकों की उम्र 60 वर्ष है । पुलिस ने शव स्थानीय राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखाया गया है । परिजनों का मालूम किया जा रहा है ।
Comments are closed.