Bihar News Live Desk: *हर घर तिरंगा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*
*देशभक्ति गानों के साथ अधिकारियों ने किए तिरंगे का वितरण
*पवित्र सरोवर की महाआरती
पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में हर घर तिरंगा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । यह कार्यक्रम पवित्र सरोवर के जयपुर घाट के किनारे मंगलवार को आयोजित किया गया । जिसमें जिला स्तरीय हर घर तिरंगा अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ,जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ,पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा , उपखंड अधिकारी निखिल कुमार, सीओ ग्रामीण रामचंद्र ,तहसीलदार सृष्टि जैन , अधिशासी अधिकारी कीर्ति कुमावत ,सीआई राकेश यादव ,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक आदि सहित सभी अधिकारियों ने इस इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशासन और पुष्कर नगर पालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम स्थल की सजावट की गई ।वहीं चारों तरफ तिरंगे तिरंगे लहरा रहे थे । कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए और उन्होंने देखा । जिसमें कलाकारों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को तिरंगा वितरण किया ।जिसको सभी ने देशभक्ति गानों पर तिरंगा लहराया एवं संकल्प लिया कि इस बार हर घर तिरंगा लहरा कर स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे ।कार्यक्रम स्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ,सीओ ग्रामीण रामचंद्र सहित पुलिस के कई अधिकारी अजमेर से बाइक पर तिरंगा लहराते हुए पहुंचे ।पुष्कर पहुंचने पर सभी अधिकारियों का उपखंड अधिकारी ने गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने कहा कि पुष्कर तीर्थ से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया है और जिले के हर घर पर तिरंगा लहराये और सभी स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाये ।साथ ही स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाए और हर घर पर तिरंगा लहराए। इस मौके पर जब महिलाओं ने रंगोली बनाई व दीपदान किया ।कार्यक्रम के पश्चात पवित्र सरोवर की महा आरती भी की गई । जिसमें लोग शामिल होकर पुण्य कमाया । इस मौके पर नायब तहसीलदार नीलिमा राठौड़ सीडीपीओ नीतू शर्मा पालिका अध्यक्ष कमल पाठक पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर महेंद्र सिंह खंगारोत मुकेश कुमावत अरुण वैष्णव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed.