– राहुलजी से डरते हैं भाजपा नेता- राठौड़
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने राहुल गांधी को लेकर दिए जा रहे भाजपा के मंत्रियों के बयान पर करारा जवाब दिया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने प्रेस को जारी बयान में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिवसेना के विधायक और भाजपा के मंत्रियों ने बेहद चिंताजनक बयान दिए हैं, उनकी जान लेने तक की धमकी दी है, उन्हें आतंकी कहा है, इनकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राहुल गांधी से डरते हैं ,क्योंकि उन्होंने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
उन्होंने भाजपा को बेनकाब कर दिया है। वे दलितों, आदिवासियों, ईडब्ल्यूएस, अल्पसंख्यकों, किसानों, महिलाओं व युवाओं के हकों की आवाज लगातार उठा रहे हैं तथा मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर लगातार हमलावर हैं, वे सच कहने की हिम्मत रखते हैं।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या भाजपा नेता विपक्ष की हत्या की धमकी देने वालों के साथ है? उन्होंने कहा कि देश में मोहब्बत की दुकान की बात करने वाले हमारे नेता राहुल गांधी के बारे में बयानबाजी करने वाले नेताओं को देश की जनता करारा जवाब देगी ।