अजमेर:पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होल्कर के पुष्कर खंड का आयोजित चार दिवसीय त्रिशताब्दी जयंती समारोह का समापन कल
*पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होल्कर के पुष्कर खंड का आयोजित चार दिवसीय त्रिशताब्दी जयंती समारोह का समापन कल
पुष्कर में विशाल धर्मसभा व शोभायात्रा के साथ होगा
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होल्कर का पुष्कर खंड द्वारा आयोजित चार दिवसीय त्रिशताब्दी जयंती समारोह का समापन शुक्रवार को विशाल धर्मसभा व शोभायात्रा रामधाम से होगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित जिले के वरिष्ठ नेता व आरएसएस के लोग भाग लेंगे।*कार्यक्रम हेतु जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट धर्मसभा ओर शोभायात्रा को लेकर जिला कलक्टर लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पुष्कर पहुंचकर एडीएम गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा, उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल, सीओं ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ आदि अलर्ट हो रखे हैं ।जिला प्रशासन ने धर्मसभा स्थल रामधाम तिराहे पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ज़िला प्रशासन रामधाम से मुख्य बाजार होते हुए मेला मैदान तक प्रस्तावित शोभायात्रा के तय मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर लोकबंधु ने आयोजन समिति के संयोजक जगदेव सिंह से कार्यक्रम एवं समिति की ओर से की जा रही व्यवस्था व तैयारियों की जानकारी ली।कलक्टर व एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को यातायात, कानून, सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*अहिल्या बाई के वंशज लेंगे भाग
कार्यक्रम संयोजक जगदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर रामधाम तिराहे पर आयोजित धर्मसभा में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ उपस्थित जन समूह को आशीर्वचन देंगे। सभा को आरएसएस के सह सरकार्यवाह डा० कृष्णगोपाल मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।वहीं अहिल्या बाई होल्कर के वंशज उदयराजे होल्कर विशिष्ट अतिथि होगे। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित अनेक प्रबुद्धजन अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। धर्मसभा के तुरंत बाद ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा रामधाम से आरंभ होगी तथा मुख्य बाजार होते हुए मेला मैदान पर संपन्न होगी। वहाँ पर अन्न क्षेत्र में प्रसादी कार्यक्रम भी व्यवस्था रहेगी ।
Comments are closed.